Watch for all the updates on Biggest cricket event, Indian Premier League auction 2018 LIVE. Next update is on Australian all-rounder Marcus Stoinis, who is sold to Kings XI Punjab for 6.2 Crore. If you talk about his IPL career, he played 12 matches, scored 163 runs with 123.44 strike rate. He has 1 half century also in his kitty. Find out more about the whole IPL auctions 2018 here in this video. You can also get all the updates of IPL auction 2018 on Oneindia Hindi, tune in for getting more and complete update.
ऑस्ट्रेलिया के बैटिंग ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस को आईपीएल 2018 की निलामी में किंग्स इलेवन पंजाब ने खरीदा... मार्कस स्टोइनिस को खरीदने के लिए कई फ्रेंचाइजियों में होड़ दिखी... लेकिन अंत में बाजी पंजाब ने मारी... पंजाब ने 6.2 करोड़ रूपये में खरीदा जबकि उनका बेस प्राइज 2 करोड़ रूपये था... IPL के आठवें सीजन में मार्कस स्टोइनिस को दिल्ली डेयरडेविल्स ने अपनी टीम में शामिल किया था... इसके अगले सीजन में उन्हें किंग्स इलेवन पंजाब ने 55 लाख में खरीदा... स्टोइनिस ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 15 रन देकर चार विकेट लिए थे... ये उनका आईपीएल का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है...हाल के कुछ समय में मार्कस स्टोइनिस एक अच्छे ऑलराउंडर के तौर पर उभरे हैं.. अगर आईपीएल कैरियर की बात करें तो 12 मैचों में 163 रन 123.44 के स्ट्राइक रेट से बनाए हैं..अभी तक 1 अर्धशतक भी मार चुके हैं मार्कस स्टोइनिस.. वहीं बॉलिंग की बात करें तो आईपीएल में 12 पारियों में 9.07 की इकोनमी से 10 विकेट लिया है... उम्मीद है कि वह अपना फॉर्म इसी तरह बरकरार रखेंगे और आईपीएल में दर्शकों का बैट और गेंद से मनोरंजन करेंगे..